Fabulous Five -5 मेडिसिनल प्लांट्स जो मच्छर को रखें घर के बाहर
आप हम सभी जानते हैं कि मच्छर को पनपने के लिए बारिश का मौसम बहुत अनुकूल होता है और इस मौसम में इनकी प्रजनन क्षमता भी तेजी से काम करती है और इनके बढ़ने के साथ ही बढ़ती हैं मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी अनेक बीमारियाँ। अपने और अपने परिवार को इन सबसे बचाने के लिए हम हर सम्भव प्रयास करते हैं और उसके लिए न जानें कितने रासायनिक सामानों को लेकर आते हैं और उसका इस्तेमाल भी करते हैं जो कहीं न कहीं हमें नुकसान भी करता है।
आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे पौधे जो आपके बागवानी के शौक को भी पूरा करते हैं साथ ही साथ अनचाहे मच्छरों (Mosquito Repellent) को भी एक हद तक हमारे घर से दूर रखते हैं। शुरुआत करते है हर घर में पाई जाने वाली सदाबहार तुलसी।
तुलसी लामिएसी (Lamiaceae) परिवार का सदस्य और औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है। यह हमारे शरीर को तमाम इंफेक्शन से बचाता है साथ ही साथ वायरस से लड़ने में भी मददगार होता है।
तुलसी का पौधा भी मच्छर भगाने वाला होता है। तुलसी का पौधा हर रूप में ही फायदे का होता है इसको दूध में उबालकर काढ़ा पीने से जुकाम, सर्दी ठीक होती है खासकर इस कोरोना टाइम में तो ये और रामबाण जैसा है।
मरुआ (Marua)
तुलसी लामिएसी (Lamiaceae) की ही प्रजाति का ये पौधा भी अपनी महक से मच्छरों को भगाने में भी मदद करते हैं। आम बोलचाल की भाषा में इसको मरुआ दोना भी बोलते हैं। इसमें भी कार्तिक अगहन के महीने में तुलसी के जैसे ही मंजरी निकलती है जिसमें सफ़ेद फूल निकलता है। मरुआ दो प्रकार का होता है काला मरुआ और सफ़ेद मरुआ । सफेद मरुआ अपनी औषधीय गुणों के कारण जाना जाता है। काला मरुआ में औषधीय गुण नहीं होता।
नीम्बू घास (lemon grass)
नीम्बू घास (Cymbopogon citratus) घास प्रजाति का एक पौधा होता है इसमें औषधीय गुण होते हैं। इसका प्रयोग सिट्रोनेला तेल बनाने में किया जाता है। इस तेल का प्रयोग साबुन, सेंट, मच्छर भगाने वाले अगरबत्ती बनाने में किया जाता है। नींबू घास की बनी चाय भी काफी लोग पसंद की जाती है।
गेंदा (Marigold)
गेंदें के फूल से हम सब भली भांति परिचित हैं तजेतस (Tagetes) जीनस का सूरजमुखी परिवार का यह पौधा आसानी से मिलने वाला और काफी समय तक तरोताजा रहने वाला फूल है। अगर आपको थोड़ा भी बागवानी का शौक है तो आपने अपने गार्डेन में ज़रूर ये पौधा लगाया होगा ये सीजनल पौधा है लेकिन बहुत आसानी से और कम देखभाल में होने वाला पौधा है।
इन सब विशेषताओं के साथ गेंदें में औषधीय गुण भी काफी होते हैं। यह एंटीसेप्टिक होने के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी सभी गुण मिलते हैं।
अल्सर और त्वचा सम्बंधित बीमारियों को ठीक करने के साथ ही साथ ये मच्छर और मक्खियों को भी दूर रखता है।
लेवेंडर (Lavender)
पुदीने परिवार लामिएसी ( Lamiaceae) का ये खुशबूदार सदस्य न केवल खुशबू में लाजवाब है बल्कि औषधीय गुणों की भी खान है।
लैवेंडर अवसाद(डिप्रेशन), अनिद्रा की समस्याओं को भगाने के साथ ही आसान और प्रभावी कीट रक्षक भी है।
यह उगाने में आसान और देखभाल करने में भी आरामदायक होते हैं।
इसलिए अगली बार जब आप पौधों की खरीदारी के लिए बाहर जाएं या किसी नर्सरी में जाएँ, तो इन औषधीय पौधों की तलाश करें और अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य के साथ-साथ हरियाली फैलाएं।