परिंदे के नसीब का खुला आसमान

selective focus of two kingfisher birds on tree branch

हर परिंदे के नसीब में खुला आसमान नहीं होता
शमां में जलने वाला हमेशा परवाना नहीं होता
कहने को दिल में तमन्नाएं बहुत हैं
पर हर तमन्ना पूरी हो ऐसा भी अरमान नहीं होता
पैरों में बेड़ियाँ डालकर उड़ना आसान नहीं होता
और ऐसी उड़ान का कोई अंजाम नहीं होता
तो उड़कर आसमान हो छूना और मंजिल तक पहुंचना
तो पहला कदम उठाना ही काफी नहीं होता

उठो चलो दौड़ो और बेड़ियों को तोड़ दो
अपने हिस्से के आसमान को अपने मुक़द्द्रर से जोड़ लो