पंचायत सीजन 4 देखे या नहीं

अमेज़न प्राइम की पंचायत वेब सीरीज अब किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है। २०२० में इसका पहला सीजन आया था तब कोरोना काल में अपने गांव घर को बहुत मिस भी कर रहे थे साथ ही सब घर में कैद थे ऐसे में साफ सुथरी पारिवारिक ठेठ गांव को दर्शाती यह सीरीज अपने आप में एक अलग ही मिसाल है।

जून 2025 में इसका चौथा सीजन रिलीज़ हो गया है और चुनावी संघर्ष के साथ ही साथ काफी उठापटक देखने को मिलता है। हालाँकि इस सीरीज में दर्शकों को बांधकर रखने की उतनी क्षमता नहीं दिखी कही कही यह काफी कमज़ोर पड़ गई।

सीजन 3 के अंत में प्रधान जी पर गोली चली थी और विधायक , भूषण सचिव जी और विकास प्रह्लादजी के आपसी गुथम्गुत्था के बाद सभी लोग थाने में हाज़िर हुए थे और यहीं पर यह सीजन अंत हुआ था। और यह सस्पेंस दर्शक वर्ग को परेशान कर रहा था की आखिर प्रधान जी पर गोली चलवाई किसने और कई बार दर्शक कंफ्यूज भी हो रहे थे की कही वनराकस की बात सही तो नहीं। चुनावी रणनीति के तहत प्रधानजी ने खुद के ऊपर ही तो गोली नहीं चलवा दी। क्यूंकि इतने नज़दीक से गोली लगने के बाद भी प्रधानजी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ ये बात हजम करने लायक नहीं है।

ट्रांसफार्मर फूंकना गांव में एक विकट समस्या होती है और यह समस्या लगभग एक हफ्ते के लिए तो लाइट गई ही समझिये और इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा कैसे बनाया जा सकता है ये आप इसके सीजन 4 के एपिसोड ७ में देख सकते हैं।

प्रहलाद जी एक बार फिर दर्शकों को रुलाने में कामयाब रहे कैसे इसके लिए सीरीज को देखना ही पड़ेगा। एक इंटरेस्टिंग करैक्टर रिंकी के नानाजी भी इस सीरीज में आए वो भी थोड़े सस्पीशियस करैक्टर समझ में आए।

बिनोद का डायलाग ‘ गरीब हु गद्दार नहीं,’ सुपर हिट रहा और दिल को छू गया और साथ ही उसकी अपने समूह से निष्ठां आज के ज़माने के लिए अनुकरणीय ही है।

ये बात जब खुलती है तो यकीन करना संभव नहीं होता साथ ही एक दुविधा और की ऐसे इंसान से विधायकी का टिकट लेना कितना न्याय सांगत है जो बिना किसी दुश्मनी के ही अवसर का लाभ उठाते हुए प्रधान जी पर गोली चलवा देता है।
ये सीजन अपने आखिरी एपिसोड में ख़ुशी और गम दोनों देकर विदा होता है। ख़ुशी इस बात की कि सचिव जी फाइनली करने वाले हैं कैट एग्जाम में ठीक ठाक परसेंटाइल मिल गए साथ ही साथ रिंकी से प्रपोजल भी एक्सेप्ट हो गय। कुल मिलाकर सचिवजी की लाइफ सेट।
लेकिन सीजन का आखिरी एपिसोड प्रधानजी के खेमे के लिए दुखद रहा। और ये दुःख जानने के लिए ये सीजन जरूर देखे साथ ही नेक्स्ट सीजन का प्लाट भी आपको पता चल जाएगा

 

Your views matter. Please leave your feedbacks