बारिश वेब सीरीज़ सीजन-2 क्यों देखेंWeb Series Review / By Naturemother / Leave a Comment कोरोना के कहर की वजह से जहाँ फ़िल्म इंडस्ट्री क्या सब कुछ ही रुक सा गया है.. लोग घरों में बंद होकर रह गए हैं। ऐसे में वेब सीरीज़ एक अच्छा माध्यम बन रहा है, लोगों को घरों में रखने और बोरियत न महसूस कराने का.. इस दौरान अभी हाल ही में रिलीज हुई ऑल्ट बाला जी की वेब सीरीज़ “बारिश सीजन-2″। जिन्होने इसकी पहली सीरीज़ देखी होगी वो बेसब्री से दूसरे सीरीज़ का इंतजार कर रहे होंगे। लेकिन ये सीरीज़ उतनी छाप नहीं छोड़ पाती जितनी कि इसकी पहली सीरीज़ ने किया था। इसकी पहली सीरीज की बात करें तो ये एक साफ सुथरी पारिवारिक सीरीज़ है जिसमें अनुज मेहता नाम का हीरों का व्यापारी, जो जिस खूबसूरती से अपना व्यापार समेटे हुए है उतनी ही खूबसूरती से अपने रिश्तों को भी संभाले रखना चाहता है। यह अलग बात है कि उसके भाई और बहन जिनके लिए वो अपनी हर ख़ुशी न्यौछावर कर देता है वो दोनों उसको धोखा ही देते हैं.. इसमें अनुज का अपनी पत्नी के लिए निःस्वार्थ प्रेम भी काबिले तारीफ़ है। वहीं दूसरी सीरीज़ में दोनों पति-पत्नी का प्यार उनके ज़ीरो से शुरू करके फिर टॉप पर पहुँचने की जी तोड़ कोशिश और बीच में कई गलतफहमियों और उनमें सामंजस्य न बिठा पाने की वजह से बात तलाक तक पहुँचना, यही सब देखने को मिलता है। ऑल्ट बालाजी ने इस वेबसीरीज में दर्शकों के लिए थोड़ा सस्पेंस रखा हुआ है। शुरुआत में 25 मई को केवल 11 एपिसोड रिलीज़ किया जहाँ अनुज और गौरवी का मामला तलाक़ पर जाकर रुक जाता है उसके बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया और माहौल देखने के बाद 5 जून के 9 एपिसोड और रिलीज़ होते हैं जो इस कहानी को हैप्पी एंडिंग के साथ खत्म करते हैं। आखिर में अनुज और गौरवी को एहसास हो ही जाता है कि वो वास्तव में एक दूसरे से प्यार करते हैं और उनके बीच कोई भी नहीं आ सकता चाहे उनके बीच का ईगो हो या गरीबी। अपने ज़माने के मशहूर अभिनेता जीतेंद्र कुमार ने भी वेब सीरीज़ में पदार्पण किया इस सीरीज के माध्यम से तो अगर आप उनके फैन हैं तो काफी समय बाद उनको पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर दूसरी सीरीज़ उतनी उम्मीद पूरी नहीं करती, जितनी उम्मीद इसकी पहली सीरीज़ ने बनाकर रखी थी.. लेकिन चूंकि लॉकडाउन में मनोरंजन के संसाधन सीमित हैं तो आप इसको देखने का साहस कर सकते हैं। और अगर पूरे 20 एपिसोड देखेंगे तो राहत भी मिलेगी की आज के ज़माने में भी प्यार सच्चाई इन सब बातों में लोग भरोसा रखते हैं। Share this:Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on LinkedIn (Opens in new window)Click to share on Pinterest (Opens in new window)Like this:Like Loading... Related