गुल्लक -2nd Season

GullakS 2__Landscape

किसी वेब सीरिज का फस्ट पार्ट हिट होने के बाद उसके अगले ऐदिशन का इंतेजार दर्शको मे होने लगता हैं और काफी इंतज़ार के बाद आखिर गुल्लक 2 रिलीज़ हो गई और फिर से कुछ किस्से  हमारी यादों से खुद को जोड़ने के लिए और हमें खुद को अपने भूले बिसरे पन्ने झटकने को तैयार करने के लिए। यह सीरीज हमारे समाज की एक गंभीर समस्या बेरोजगारी को बहुत ही सशक्त रूप से पर्दे पर दिखाता नज़र आता है और लाइलाज बीमारी की तरह अंत तक किसी निष्कर्ष पर नही पहुँच पाता। मिश्रा परिवार का बड़ा बेटा अन्नू मिश्रा अपनी एसएससी की तैयारी से निराश होकर गैस की ऐजेंसी के लिए हर सम्भव कोशिश करता है लेकिन अंत में कोई और ही एजेंसी झटक ले जाता है।

इस सीजन में हमारे भारतीय संस्कृति से जुड़ी एक और परम्परा कि किचेन सिर्फ गृहिणी का अधिकार क्षेत्र है इस पर भी प्रकाश डाला गया है भले ही घर के पुरूष वर्ग कितना भी हाथ आजमा लें नतीज़ा कुछ नहीं निकलने वाला। दहीबड़े के साथ चाय और कोल्डड्रिंक के साथ आइस क्रीम का कॉम्बिनेशन ऐसे ही इंवेंट हुआ।

इन सबमें दोनों भाइयों की तनातनी के बावजूद एक दूसरे के भविष्य की चिंता और एक दूसरे के लिए छिपा स्नेह वाकई दिल को छू लेता है।

500 रुपये में एक रस्सी लगाके बड़ों को उसके पीछे दौड़ाने वाला गेम देखके बचपन याद आ गया लेकिन पड़ोसन का रस्सी पर चढ़के रुपये निकाल लेना बच्चों को निराश करता है।

सारी उठापटक के बाद मिश्रा परिवार के दूसरे चिराग अमन मिश्रा का हाइस्कूल का रिजल्ट मिश्रा परिवार के साथ दर्शकों को हैरान करने के साथ ही एक उम्मीद देती है कि भविष्य सुधरने वाला है साथ ही गुल्लक 3 भी बनेगी। वहीं लास्ट सीन में 2 बच्चों का पोस्टर देखकर ये बोलना की शक्ल से ही नकलची लगता है बहुत से सवाल अनसुलझे छोड़ देता है।

सभी कलाकारो का अभिनय पह्ले पार्ट की तरह ही लाजवाब है। ऐसे ही तमाम किस्सों से रूबरू होने के लिए आपको गुल्लक 2 देखना चाहिए 5 एपिसोड्स के साथ ये छोटा, मनोरंजक और बांधकर रखने वाला है।

Your views matter. Please leave your feedbacks