कोरोना काल में जब सब अपने अपने घर में बंद होकर रह गए हैं। इंसान इंसान को देखकर भाग रहा है ऐसे में प्रकृति प्रेम बहुत से लोगों में बागवानी के शौक के रूप में निकल। रहा उससे दो बातें होती हैं एक तो आपका समय बहुत बढ़िया बीतता है दूसरे छोटा ही सही लेकिन प्रकृति को संतुलित करने का प्रयास हो रहा ।कम से कम जितना ले रहे उसका कुछ प्रतिशत ही देने में कामयाब हो रहे।
जो पहले से बागवानी का शौक रखते हैं उन्हें तो काफी जानकारी भी होती है लेकिन एकदम से शुरू करने वालों को शुरू कहाँ से करें कौन सा प्लांट लगाएं खाद, कैसे दे कौन सी दे और कितनी औऱ कब दें जैसे तमाम जिज्ञासायें होती हैं और इन सबसे ऊपर जाकर कुछ पौधे नर्सरी वालों के बताने पर उठा भी लाए तो कुछ ही दिनों में उनकी दुर्गति देखकर सारा उत्साह ठंडा पड़ जाता है। तो आज हम पौधों के एक ऐसे वर्ग की बात करते हैं जिसको ज्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती और न ही ज्यादा खरीदने की ज़रूरत है इसकी एक डंठल से ही आप ढेरों पौधे ऊगा सकते बस थोड़े धैर्य और लगन की ज़रूरत होगी। इन पौधों को स्क्युलेन्ट बोलते हैं।
सक्यूलेन्ट (Succulent)
शब्द स्क्युलेन्ट लैटिन शब्द सकस (Sucus) से आया है जिसका मतलब ही जूस या सैप ( पौधों का रस) होता है। स्क्युलेन्ट पौधों की एक पूरी प्रजाति है जिसमें लगभग 10,000 से भी ज्यादा स्पीशीज पाई जाती है।आज हम उन्हीं में से कुछ के बारे में जानेंगे।
जेड प्लांट Zade plant (Crassula ovata)
इसका बोटनिकल नाम क्राससुला आवत (Crassula ovata) है। इसको क्रासुला का पौधा भी कहते हैं। यह सक्यूलेन्ट (succulent) प्रजाति का पौधा है।इसको ज्यादा धूप की भी ज़रूरत नहीं पड़ती तो आजकल के मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आसानी से लगाया जा सकता है। इसको ज्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती और यह आसानी से बढ़ता रहता है।
यह आसानी से लग जाता है और इसको लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है इसको लक प्लांट या मनी प्लांट भी कहते हैं।
यह घर के अंदर और आसपास की एयर क्वालिटी को बढ़िया करता है।
यह रात को भी co2 ग्रहण करता है।
हर्ट लीफ आइस प्लांट Heart leaf ice (Mesembryanthemum cordifolium(Aptenia cordifolia))
इसका वैज्ञानिक नाम Mesembryanthemum cordifolium(Aptenia cordifolia) है। इसको heart leaf ice हर्ट लीफ आइस प्लांट भी बोला जाता है।
यह मेरी बालकनी में लगा हार्ट लीफ आइस का पौधा है। यह बहुत आसानी से फैलने वाला और बहुत कम देखभाल में पूरे साल भर हरियाली बिखेरता है।
काँटों का ताज क्राउन ऑफ थोर्न्स Crown of thorns (Euphoria mili)
यह अपने नाम के अनुसार ही कांटों भरा होता है लेकिन खिलने पर बहुत ही बढ़िया लगता है। इसका पौधा वुडी झाड़ी भरा होता है। यह अपने आप में ही पेस्ट कंट्रोल का काम करता और स्नेल को भगाने के लिए काफी कारगर है। मेडागास्कर से उपजा यह पौधा पूरी तरह धूप में ही रहता है।
फ्लेमिंग काटी Flaming katy (kalanchoe blossfeldiana)
यह भी मुख्य रूप से मेडागास्कर का ही पौधा है।। और इसको ज्यादा धूप चाहिए होता है। और ठंड के लिए बहुत ही सेंसिटिव होता हैं। इसको रेतीली मिट्टी, जिसमें पानी इकट्ठा न हो और हवा भी पास होती रहे चाहिए होती है। यह भी जहरीले पौधे में आता है।
ज़ेब्रा प्लांट Zebra plant (haworthia fasciata)
हमारी बालकनी का सबसे नन्हा और नया मेहमान अपने लुक से बच्चों का भी प्यारा बना हुआ है। इनको बहुत ज्यादा नमी की ज़रूरत होती है। Aphelandra squarrosa इन्हें डायरेक्ट धूप में न रखें ये इंडोर प्लांट हो सकते हैं लेकिन इनमें फूल लगने के लिए कुछ धूप की ज़रूरत होती है।
हंस एंड चिक्स (सेम्पेरविवं टेक्टोरूम ) Hens and chicks (Sempervivum tectorum)
थोड़ा सा ध्यान रखकर अगर आप ढेरों पौधे चाहते हैं तो यह पौधा आप ही के लिए है एक बार लग जाने पर इसके बच्चे मुर्गी के चूजों जैसे निकलते ही रहते हैं और ये मुख्य पौधे के आसपास ही उगते हैं इसलिए इसका नाम हेन और चिक पड़ा।
यह यूरोप के पहाड़ों का मूल निवासी है जिसकी वज़ह से इसको ठंड की ज्यादा जरूरत पड़ती है। और ज्यादा गर्मी ये बर्दाश्त नहीं कर पाते। इनको पानी कम ही चाहिए होता है इनके तनों में काफी पानी होता है इसलिए इसको हाउस स्लीक भी कहते हैं।
ग्राप्टोपेटालूम परगुआयेंसे (घोस्ट प्लांट ) Ghost plant ( Graptopetalum paraguayense)
यह जेड परिवार का ही एक सदस्य है। इसमें स्टार जैसे सफेद फूल भी आते हैं। यह -10 c में भी सुरक्षित रह सकता है लेकिन यह ज्यादा बरसात नहीं चाहिए होता। यह क्रीपर की तरह फैल भी सकता है।
बर्रो ‘स टेल (सेदुम मॉरगनिअनुम) Burro’s tail (Sedum morganianum)
यह सूखे प्रदेश का पौधा है इसको बहुत ही कम पानी की ज़रूरत होती है। चूंकि यह कैक्टस परिवार से आता है इसलिए उसको रेतीली मिट्टी और अच्छी धूप की आवश्यकता होती है। यह हैंगिंग पॉट्स में बहुत ही बढ़िया ग्रो करता है और देखने में भी बढ़िया दिखता है।
अगर आप को भी बागवानी का शौक है और समय कम है साथ ही साथ आप अपने आसपास ताज़े और अलग अलग वैरिएटी के पौधे देखने का शौक रखते हैं तो सुकुलेंट्स को ज़रूर अपने घर लाएं यकीन मानिये आपको भी इन पौधों और उनकी हरियाली से प्यार हो जाएगा ।