नव वर्ष में खुशियां हों, गम सारे छोड़ आए बीते साल में

 

woman sits on brown wooden swing bench on yellow petaled flower field

बीते हुए साल ने जाते जाते भी बहुत कुछ सीखा दिया

पहली दूसरी के बाद तीसरी कोरोना लहर भी ला दिया
मुश्किलें जब आई जीवन पर
तो कौन अपना कौन पराया बता दिया बीते साल ने
कई घरों के चिराग बुझे कइयों को अंतिम विदाई भी न मिली बीते साल में
जो चले गए उनकी याद हमेशा आएगी और गुजरी यादें हमें रुलाएंगी
लेकिन मुश्किलों से लड़कर जीतने की ताकत भी दे जाएंगीं
इतनी मुश्किलों में भी कुछ अच्छा भी था बीते साल में
लॉक डाउन ने हमको आत्मनिर्भर बनाया
हम खुद अपने सबसे बड़े मदगार हैं ये बताया बीते साल ने
परिवार के साथ और अपनों के बीच
रहने का सुअवसर दिया बीते साल ने
लाख मुश्किलें हो लेकिन जीने का ज़ज़्बा रखना है
सबको खुश रखकर खुद भी स्वस्थ और खुश रहना है

नव वर्ष में खुशियां हों, गम सारे छोड़ आए बीते साल में
इन्ही शुभकामनाओं के साथ नूतनवर्ष मंगलमय हो।

2 thoughts on “नव वर्ष में खुशियां हों, गम सारे छोड़ आए बीते साल में”

Your views matter. Please leave your feedbacks