बीते हुए साल ने जाते जाते भी बहुत कुछ सीखा दिया
पहली दूसरी के बाद तीसरी कोरोना लहर भी ला दिया
मुश्किलें जब आई जीवन पर
तो कौन अपना कौन पराया बता दिया बीते साल ने
कई घरों के चिराग बुझे कइयों को अंतिम विदाई भी न मिली बीते साल में
जो चले गए उनकी याद हमेशा आएगी और गुजरी यादें हमें रुलाएंगी
लेकिन मुश्किलों से लड़कर जीतने की ताकत भी दे जाएंगीं
इतनी मुश्किलों में भी कुछ अच्छा भी था बीते साल में
लॉक डाउन ने हमको आत्मनिर्भर बनाया
हम खुद अपने सबसे बड़े मदगार हैं ये बताया बीते साल ने
परिवार के साथ और अपनों के बीच
रहने का सुअवसर दिया बीते साल ने
लाख मुश्किलें हो लेकिन जीने का ज़ज़्बा रखना है
सबको खुश रखकर खुद भी स्वस्थ और खुश रहना है
नव वर्ष में खुशियां हों, गम सारे छोड़ आए बीते साल में
इन्ही शुभकामनाओं के साथ नूतनवर्ष मंगलमय हो।
Very 👍
thanks dear