JL50

JL 50

जब बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्मों को कोरोना के कारण बंद कर दिया गया है, तो वेबसीरीज मनोरंजन और कोरोना  आतंक से त्रस्त जीवन की बोरियत से बचाव का एक बड़ा स्रोत बन गई है।

ऐसे में मैंने अभी कुछ दिन पहले ही सोनी लिव पर में आई JL50 वेबसीरीज देखी । ये सीरीज बाकी वेब सीरीज से कुछ हटकर है, कुछ सुकून और रोमांच कुछ पल तो अवश्य दिए,  तो सोचा आपसे शेयर करू।

अभय देओल, पंकज कपूर, पीयूष मिश्रा, राजेश शर्मा, और रितिका आनंद जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी ये वेब सीरीज समय यात्रा (Time travel) पर आधारित है जो कम से कम भारतीय सिनेमा के लिए नया कांसेप्ट है।

क्या है कहानी…

इस सीरीज की शुरुआत होती है एक फ्लाइट की हाईजैक की खबर से जिसमें हमारे देश के काफी दिग्गज शख्स सफर कर रहे थे। इस हाईजैक की ज़िम्मेदारी लेता है ABA नाम का संगठन जो इस फ्लाइट के बदले अपने सरगना की रिहाई की मांग करता है जो यहाँ कैद में है और उसको सज़ा ए मौत निर्धारित हो चुकी है। ऐसे में हमारे CBI वालों को एक फ्लाइट क्रैश की खबर मिलती है जो हाइजैक प्लेन के रूट के अपोजिट डायरेक्शन में कोलकाता के किसी जंगल में मिलता है।