बदलाव ही प्रकृति का नियम है खासकर इंसान जो कि सबसे बुद्धिमान और स्वार्थी जीव है और इन्सानों का एक जगह टिककर रहने की आदत कभी भी नहीं रही । घूम घूम के प्रकृति और व्यसाय में सामंजस्य बिठाने की जद्दोजहद आदिकाल से चली आ रही है।
काम कोई भी हो सुनियोजित और क्रमवार तरीके से किया गया काम आसानी से हो भी जाता है और अनावश्यक तनाव से भी बचाता है। जैसे कि कहा ही गया है
“Fail to Plan, Plan to Fail.”
इसलिये आप जब भी कहीं घूमने जाएं या व्यावसायिक यात्रा पर पूरी तैयारी के साथ घर से निकले ताकि आपको यहाँ वहाँ न भटकना पड़े और मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।
सबसे पहले शुरुआत करते हैं सुबह की ज़रूरत से तो उसके लिए एक जरूरी सामानो (Essential items) की किट बना लें जिसमें ब्रश, पेस्ट, फेसवाश, साबुन, सैनिटाइजर जैसी चीजें एक साथ रखें ताकि सब एक जगह मिल जाए और छोटी सी ज़रूरत पर बैग को पूरा खंगालने की ज़रूरत न पड़े।
इसके साथ ही दवाई (Medicines) की एक अलग किट बनाएँ जिसमें नार्मल बुखार, खांसी, पेटदर्द, यदि कोई अन्य दवाई लेते हो तो वह भी और बैंडेड, डेटोल और थोड़ा कॉटन ज़रूर रखें।
जहाँ जा रहे वहाँ का मौसम और तापमान नेट पर सर्च ज़रूर करें खासकर अपने स्टे के दौरान का वेदर अपडेट ज़रूर लें और उस हिसाब से कपड़े और जूते-मोजे भी रखें।
हर दिन की ज़रूरत के हिसाब से कपड़े जोड़ी में रखे तो आपको लास्ट मिनट की भागदौड़ नही होगी।
जैसे छोटे कपड़ों को या तो अलग एक पाउच में रखे या एक पेअर ड्रेस के साथ एक इनरवेयर अलग रखे ताकि तुरन्त लेकर रेडी हो जाएं।
आजकल बिना मोबाइल और चार्जर क़े तो जीवन ही नहीं हैं तो उसे रखना न भूले I यदि पॉवर बैंक भी रख ले तो लंबी Journey में मदद मिलेगी और अगर आप photography के शौकिन हैं तो Camera रखना मत भूलिएगा । अच्छा होगा की सभी Gadgets का अलग एक handy बैग बना ले पर इसकी सुरशा का विशेष ध्यान दिज़िएगा।
वैसे तो आजकल हर जगह ATM/ Debit/Credit/ mobile Banking मिल जाती हैं पर थोड़ा journey क़े हिसाब सें cash रखने से पैसे के लिये जरूरत पड़ने पर यहाँ वहां भटकने से बच सकते हैं।
अब बारी घऱ से निकलने की हैं, पहले घऱ के सभी Utility Points ( Electricity, Gas, Water etc) चेक करके बंद कर दे और अच्छे सें Door Lock चेक कर ले । बेहतर होगा की किन्हीं आस पास जान पहचान मॆं paper, letters आदि उठा लेने को बोल दे।
यदि ट्रेन से सफर् हैं तो ट्रेन टिकट अवशय चेक कर ले और रोड़ journey की तैयारी हैं तो vehicle में air pressure, fuel level और stapiny tyre भी चैक कर ले । अच्छा होगा की group में रोड़ journey प्लान करे ।
जहां जां रहे हो वहां क़े famous spots क़े जानकारी भी इकटठा कर ले इसमें internet काफी सहायक हो सकता हैं। सभी spots की लिस्ट बना ले और Journey Days के हिसाब से प्लान करे और कोशिश करे कि किसी spot पर जांकर उसे पूरा explore करे और सभी spots को भाग दौड़ से पहुँच कर cover करने से बचें क्योंकि कुछ next time के लिये भी छोड़ देना भी अच्छा विकल्प हो सकता हैं ।
Journey के timing के हिसाब से रुकने की व्यवस्था का प्लान करें जैसे कि यदि Peak season जैसे गर्मी की छुट्टीयाँ, Winter/ New year Holidays के समय hotels में advance booking करा लेना अच्छा विकल्प होगा ताकि आपको लास्ट समय में भीड़भाड होने पर रुकने की जगह में compromise न करना पड़े । इसमें भी internet काफी सहायक होता हैं अलग अलग hotels की जानकारी और बूकिंग के लिये । Normal season में सीधे hotel पहुँच कर भी रुकने क़े लिये अच्छ। package भी मिल सकता हैं ।
आज कि busy life में Traveling क़े कुछ समय सभी को निकाल लेना चहिये क्योंकि यही शन्ति और सुकुन क़े पल हो जाते हैं जो routine life की बोरिय्त को दूर करते हैं और आप को फिर से rejuvenate करने में मदद करते हैं। साथ ही में economy के लिये भी Traveling बहुत अच्छा हैं क्योंकि हमारे देश क़े कई प्रदेशों मैं Tourism उनकी आय का मुख्य source होते हैं और कई लोगो की जीविका का माध्यम होती हैं ।
इसलिअए अगली बार कही घूमने जाएँ तो ऊपर कही बातों का ध्यान रखें और अपने अनुभव जरूर साझा करें ।